शिकायत कर फंसे प्रभारी प्रधानाध्‍यापक, थमाया गया नोटिस

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत कर प्रभारी प्रधानाध्‍यापक फंस गये हैं। इसकी जांच कराने के बाद न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी की ओर से उन्‍हें नोटिस थमाते हुए स्‍पष्‍टीकरण मांगा गया है। उन्‍हें सख्त चेतावनी दी गई है कि अवैध कृत को तत्काल बंद करें।

जानकारी के मुताबिक रा.म.वि. लोहरदगा के प्रभारी प्रधानाध्‍यापक किशोर कुमार वर्मा ने 04 सितंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला शिक्षा अधीक्षक की शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर 08 सितंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी का पक्ष लिया गया। न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रस्तुत पत्र के अवलोकन से यह स्पष्ट हो रहा है कि आप स्वेच्छाकारी, अनुशासनहीन शिक्षक हैं। दबाव की राजनीति करते हुए अराजक स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं। जिला प्रशासन की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। आपके उपर विद्यालय की सामग्री को जबरदस्ती उपयोग के लिए लेकर जाने, सरकारी भवन को अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए उपयोग में लाने, कार्यालय के अभिलेख को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने संबंधी गंभीर आरोप हैं।

न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा है कि वर्मा द्वारा 04 सितंबर को समर्पित आवेदन के आलोक में अधोहस्ताक्षरी द्वारा सहमति प्रदान नहीं की गई है। इसके बावजूद उनके द्वारा 11 सितंबर, 2021 को समाहरणालय गेट के सामने मंच और माईक लगाकर नजायज रूप से 20-25 लोगों की भीड़ एकट्ठा कर अनर्गल भाषण दिया जा रहा है। मंच पर कोविड-19 के नियमों का सरासर उल्लंघन भी किया जा रहा है।

न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी ने उन्‍हें सख्त चेतावनी देते हुए इस प्रकार के अवैध कृत को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया है। नियंत्री पदाधिकारी से नियमानुसार वार्तालाप करते हुए समस्या का विधिक हल ढूंढने का आदेश दिया गया है। उन्‍हें निर्देश स्पष्टीकरण भी समर्पित करने का आदेश दिया गया है कि क्यों नहीं उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ की जाय।