खूंटी। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ गोपा कुमारण नायर ने 14 सितंबर, 2021 को जिले कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली। कृषक उत्पादक संगठन के सदस्य और किसानों से मुलाकात की। उन्हें आय वृद्धि के टिप्स दिये।
सबसे पहले वे जमुआदाग गांव का दौरा किया। वहां अंगराबारी कृषक उत्पादक संगठन (FPO) के सदस्य एवं अंशधारकों से मुलाकात की। उनसे FPO की भावी कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली। जिला विकास प्रबंधक रवि शंकर ने संगठन में शक्ति को चरितार्थ करते हुए और किसानों को इसका सदस्य बनाने की बात कही। कम लागत में खाद, बीज खरीदने एवं उत्पादों के समूहीकरण कर विपणन करने के लिए सदस्यों को प्रेरित किया। सर्व सेवा समिति संस्था के राज्य प्रमुख गौरव कुमार ने बताया कि ये FPO ज्वार एवं बाजरा आधारित उत्पादों को आधार बनाकर आगे बढ़ेगा। नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय से सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार और अभिनव कृष्णा भी मौके पर उपस्थित थे।
दौरे के दूसरे चरण में डोरमा एवं चकला ग्राम का मुख्य महाप्रबंधक ने भ्रमण कर नाबार्ड वाड़ी परियोजना के लाभुक और आयवर्धक गतिविधि के तहत लाभांवित किसानों से मिले। वाड़ी परियोजना के लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्वयं सहायता समूह के सदस्य की वर्तमान स्थिति से अवगत हुए। भविष्य में नाबार्ड के माध्यम से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मुख्य महाप्रबंधक ने बागवानी के बीच में सब्जी, मसाले आदि अंतर फसल को लगाकर आय वृद्धि करने की सलाह वाड़ी लाभुकों को दी। जिला विकास प्रबंधक ने उपस्थित ग्रामीण एवं सम्मन्वित आदिवासी विकास परियोजना, नाबार्ड, बायफ, वाड़ी विकास परियोजना, तोरपा और खूंटी के लाभुकों को कृषक उत्पादक संगठन बनाकर आय में वृद्धि का सुझाव दिया। बायफ के परियोजना पदाधिकारी कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नाबार्ड के वितीय सहयोग से तोरपा प्रखंड के 900 किसान वाड़ी परियोजना और 100 परिवार आयवर्धक गतिविधि के तहत लाभ लेकर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त हुए हैं।
दौरे के अंतिम चरण में पथ निर्माण विभाग द्वारा कार्यान्वित और नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित अरकी से कोरवा, बीराबांकी, कोचांग होते हुए बंदगांव तक के निर्माणाधीन पथ की निगरानी की। विभाग के पदाधिकारियों को समय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मणि भूषण तिवारी एवं विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।