पटना। बिहार में दहेज के खिलाफ कठोर कानून के बावजूद घरेलू हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र का है। यहां की हरिपुर कॉलोनी में 25 वर्षीय विवाहिता रेणु देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई और फिर उसे फंदे से लटका दिया गया।
घटना की जानकारी होने पर दीघा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीघा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दहेज हत्या के मामले में पति दीपक और सास गीता को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि घर के अन्य सदस्य मृतका के दो छोटे बच्चों को लेकर फरार हो गये हैं।
जानकारी के मुताबिक महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद घर वालों ने इस वारदात को छिपाने की पूरी कोशिश की। घर वालों ने प्लान के तहत महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को फंदे से लटका दिया, ताकि इस हत्या को किसी और दिशा में मोड़ दिया जाए, लेकिन पुलिस के सामने घरवालों की साजिश बेनकाब हो गई। पुलिस ने इस मामले में पति दीपक और सास गीता को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पूछताछ जारी है।