डिब्रूगढ़-दिल्ली स्पेशल ट्रेन से 2.5 करोड़ का सोना जब्त, एक धराया

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में (डीआरआई) राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने डिब्रूगढ़ दिल्ली स्पेशल ट्रेन में छापा मारकर तस्करों द्वारा दिल्ली ले जाए जा रहे चार किलो से अधिक का सोना जब्त किया है। इसके साथ एक व्यक्ति भी पकड़ा गया है। टीम को सोने के 26 बिस्किट मिले हैं।


बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद किए गए सोने की कीमत दो करोड़ 25 लाख से भी अधिक है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार तस्करी कर सोना म्यांमार से लाया जा रहा था जो पटना जंक्शन पर बरामद कर लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति से टीम पूछताछ कर रही है। बताया गया कि इससे पहले भी सोने की बड़ी बरामदगी की गयी थी।