कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपूर में एक युवक आशिकी में लुटेरा बन गया। एमबीए पास और अच्छी खासी नौकरी करने वाला युवक प्रेमिका के शौक को पूरा करने के लिए राजधानी एक्सप्रेस में सवार होकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगा।
कानपूर सेंट्रल स्टेशन से पकड़ा गया शख्स कानपूर का रहने वाला अक्षय सक्सेना है। एमबीए पूरा करने के बाद उसे बिहार के किशनगंज में अच्छी नौकरी मिल गई। कहानी में ट्विस्ट तब आया जब उसे एक युवती से प्रेम हो गया और उसके शौक को पूरा करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, वह बिहार से डिब्रुगढ़ राजधानी में टिकट कराने के बाद रास्ते में खुद के कोच को छोड़कर दूसरे कोचों से यात्रियों के बैग सूटकेस जैसे सामान गायब कर देता था।

अगर कोई उसे देख लें तो कूदकर भाग जाता था। राजधानी ट्रेन में जब लगातार चोरी और लूट की घटना होने लगी तो अधिकारी परेशान हो गए तो, उसे बाकायदा जाल बिछाकर पकड़ा गया।