खूंटी। झारखंड के खूंटी जिले के मारंहादा थाना के चारले गांव के पास पुलिस ने पेड़ से झूलती एक नाबालिग बच्ची की लाश बरामद की है।
नाबालिग को 15 दिन पहले उसका प्रेमी घर से उठा कर ले गया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमी बबलू मुंडा उर्फ सुखलाल को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि उसी गांव का रहनेवाला बबलू जबरन उसे घर से उठा कर ले गया था। 27 जून को लड़की से अंतिम बार घर वालों का संपर्क हुआ था। उसके बाद बात नहीं हुई।
28 जून को गांव के एक कटहल के पेड़ पर लटकता उसका शव बरामद किया गया। लड़की के घरवालों का आरोप है कि बबलू मुंडा ने ही नाबालिग बच्ची की हत्या की है।