इंतजार की घड़ी खत्म हुई। भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद की खाली हुई सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी।
बिहार विधान परिषद की 1 सीट के लिए 15 सितंबर को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच के बाद 27 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। बता दें कि कांग्रेस से जेडीयू में आए तनवीर अख्तर का निधन कोरोना वायरस से इस साल हो गया था।
9 मई को उनके निधन के बाद विधान परिषद की सीट खाली हो गयी थी। उनका कार्यकाल 21 जुलाई 2022 तक है। लिहाजा अब उनकी खाली पड़ी सीट के लिए चुनाव होगा।