बिहार। पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र स्थित अमारी गांव में आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बारे में मृतक के भाई ने बताया कि मृतक मिथुन कुमार स्मैक का नशा करने वाले लोगों की संगत में पड़ गया था और वहीं लोग उसे बुलाकर ले गए थे।
कुछ बात को लेकर उनलोगों से विवाद हो गया। विवाद होने के बाद उनलोगों ने पहले उसके साथ मारपीट की, जिसमें उसका हाथ टूट गया। ऊफर उनलोगों ने उसके सिर और बदन में सात से आठ गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।