दीदी बाड़ी योजना से मिलेगा रोजगार, महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

झारखंड
Spread the love

बोकारो। मनरेगा कार्यक्रम में दीदी बाड़ी योजना के तहत रोजगार मिलेगा। बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड सभागार भवन में इसे लेकर महिलाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने की।

बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि दीदी बाड़ी एवं आम बागवानी योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। महिलाओं को प्रशिक्षित कर इन योजनाओं के माध्यम से उन्हें को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए दीदी बाड़ी सखी की भी नियुक्ति की गई है।

बीडीओ ने कहा कि दीदी बाड़ी योजना एवं आम बागवानी खेती के लिए प्रोत्साहित करना है। सरकार का लक्ष्य है फल एवं सब्जियों की उपज ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना भी है। उपज अधिक होने पर महिलाएं इसे बाजार में बेचेगी। इससे लाभ भी कमाया जा सकता है।