सुप्रीम कोर्ट में 7th जेपीएससी की सुनवाई 13 सितंबर को

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। छात्रों की ओर से कट ऑफ डेट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चार SLP दायर किया गया था। प्रार्थी अमित कुमार और अन्य द्वारा 6 अगस्त को याचिका दायर की गई। इसकी सुनवाई 13 सितंबर को निर्धारित की गई है।

ज्ञात हो कि हाईकोर्ट के डबल बेंच ने इस मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद प्रार्थियों की याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद प्रार्थियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में मामला ले जाया गया।

प्रार्थियों की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2020 में जेपीएससी द्वारा संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए विज्ञापन निकाला गया था। उसमें उम्र का कट ऑफ डेट 2011 रखा गया था। हालांकि उस विज्ञापन को वापस ले लिया। एक साल बाद जेपीएससी की ओर से संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए फिर विज्ञापन निकाला गया है। इसमें कट ऑफ डेट एक अगस्त, 2016 रखा गया है। प्रार्थियों ने इसे घटाकर एक अगस्त, 2011 करने की मांग की है।