होंडा 2 व्हीलर्स ने 2 लाख से अधिक लोगों को किया सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षित

देश नई दिल्ली बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्ली । होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा लिमिटेड डिजिटल सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान- ‘होंडा रोड सेफ्टी ई-गुरुकुल’ के माध्‍यम से देश में 2 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा पर जागरूक बना चुका है।

मई 2020 में शुरू हुआ यह अभियान सुनिश्चित करता है कि न्यू नॉर्मल के दौर में भारतीय सड़कों पर सुरक्षित रहना सीखे। सभी आयु वर्गों के लोग दोपहिया राइडर-वे अब डिजिटल माध्यमों से होंडा के साथ सड़क सुरक्षा के सभी महत्वपूर्ण पहलू सीख रहे हैं। मात्र 6 महीनों में होंडा की सेफ्टी राइडिंग प्रोमोशन टीम देश के 185 से अधिक शहर और नगरों तक पहुंच चुकी है। इसमें उत्तर में ऊना सेलेकर दक्षिण में विजयवाड़ा, पूर्व में मुजफ्फरपुर से लेकर पश्चिम में थाणे तक बड़ी संख्या में शहर शामिल हैं।

प्रभु नागराज (सीनियर वाईस प्रेजीडेंड-ब्रांड एंड कम्युनिकेशन्स) ने कहा कि सड़क सुरक्षा होंडा के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। सुरक्षा के प्रति इसी दृष्टिकोण के साथ इस दौर में नए एवं आधुनिक तरीकों से लोगों को सड़क सुरक्षा पर जागरुक करने के तरीके खोजे। डिजिटल प्रशिक्षण की शुरुआत की। मात्र 6 महीनों में डिजिटल माध्यमों से हम 2 लाख से अधिक बच्चों और व्यस्कों तक पहुंच चुके हैं। आने वाले समय में भी हम इन वर्चुअल प्लेटफॉर्म्‍स के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के जरूरी सबक देते रहेंगे।