गुप्‍त सूचना पर नदी किनारे पहुंची पुलिस, फिर दिखा ये नाजारा

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। गुप्‍त सूचना के आधार पर पुलिस नदी किनारे पहुंची थी। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। यह स्थिति जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह बालू घाट की थी। यहां रोक के बाद भी बालू माफिया बालू का उठाव धड़ल्‍ले से कर रहे हैं। इसकी बिक्री अधिक दामों पर कर रहे हैं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोयल नदी स्थित उक्त बालू घाट से अवैध बालू का खनन और उठाव धड़ल्ले से जारी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सात ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी। चालक और मजदूर ट्रैक्टर छोड़ फरार होने में सफल रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जब्त किए गए सात ट्रैक्टरों में चार पर बालू लोड था। एक पर बालू लोड किया ही जा रहा था। दो ट्रेक्टर खाली था। इस संबंध में कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारी मनोज तिवारी के निर्देश पर छापेमारी कर उक्त सभी ट्रेक्टरों को जब्त किया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अंचलाधिकारी मनोज तिवारी के लिखित आवेदन पर जब्त उक्त सभी ट्रेक्टर, गाड़ी मालिक व चालक के विरुद्ध कांडी थाना में कांड संख्या- 107/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मौके पर एसआई सुमन कुमार शर्मा सहित अन्य जवान भी उपस्थित थे।