सीएमएस का ड्राइवर 16 लाख रुपये कैश लेकर फरार, प्राथमिकी दर्ज

अपराध बिहार
Spread the love

नीयत खराब हो जाये, तो आदमी गुनाह कर बैठता है। इसकी सजा भी उसे बराबर भुगतनी पड़ती है। यहां भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बैंकों के एटीएम में कैश डिपॉजिट करने वाली कंपनी सीएमएस के कैश वैन का ड्राइवर 16 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गया है।

यह घटना पटना के एसके पुरी थाना की है। इसी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। कैश लेकर फरार होने वाले ड्राइवर का नाम सोनू शर्मा है। वर्तमान में यह पटना के ही रूपसपुर इलाके में किराये पर रह रहा था, जबकि, यह मूल रूप से जहानाबाद जिले के भावनीचक का रहने वाला है। दरअसल, कैश लेकर लेकर सीएमएस का वैन बोरिंग रोड चौराहा पर स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम में कैश डिपॉजिट करने पहुंचा था।

वैन में 16 लाख रुपये कैश छोड़कर बाकी सब कैश लेकर दो टेक्नीशियन और सिक्युरिटी गार्ड आईडीबीआई बैंक के एटीएम में गये। उस वक्त ड्राइवर सोनू वैन को आगे में साइड लगाने की बात कह कर बढ़ गया। लेकिन, आगे जाने के बाद वह रुका नहीं। वह आगे बढ़ता ही गया। वेस्ट बोरिंग केनाल रोड में पंचमुखी मंदिर के पास पहुंच गया। वहां उसने रुपयों से भरे बक्से का लॉक तोड़ा। फिर उसमें रखे करीब 16 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। साथ ही उसने अपने मोबाइल फोन को बंद कर दिया।

दूसरी तरफ, एटीएम में रकम डालने के बाद जब टेक्नीशियन और सिक्युरिटी गार्ड वापस रोड पर लौटे, तो उन्हें न तो कैश वैन दिखा और न ही ड्राइवर सोनू मिला। जब उसके मोबाइल पर फोन किया तो वो बंद मिला। तब उन्हें अनहोनी का शक हुआ। फिर अपने ऑफिस को जानकारी दी। तब जीपीएस के जरिए कंपनी के स्टाफ्स ने वैन को पंचमुखी मंदिर के पास से ढूंढ निकाला। साथ ही पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। कंपनी के मैनेजर मनीष कुमार के बयान पर इस मामले में एसके पुरी थाना में एफआईआर दर्ज हो गई है।पुलिस छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।