उत्तरप्रदेश के बनारस एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने 697.100 ग्राम सोना जब्त किया, जिसकी कीमत 33,94,877 रुपये बताई जा रही है। यूएई के शारजाह से एक फ्लाइट से यात्री से सोना बरामद हुआ है। सोना छुपाने के लिए उसने जींस की बेल्ट वाले हिस्से में सोने के पेस्ट को रखकर सिल दिया था।
यात्री को गिरफ्तार कर वाराणसी के कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में आगे की जाँच की जा रही है। अक्सर तस्कर आए दिन नए-नए तरीके खोजकर एजेंसियों को चकमा देने की कोशिश करते हैं। हाल ही में कर्नाटक के मंगलौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने हेयर बैंड में छुपा हुआ सोना बरामद किया था।
