बेखौफ अपराधियों ने बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई का फोड़ा सिर

अपराध
Spread the love

लौहनगरी जमशेदपुर में अपराधी बेखौफ हो गये हैं। इनका मनोबल काफी बढ़ गया है। ताजा मामला जमशेदपुर के कदमा का है। यहां करण लोहार नामक युवक को बहन से छेड़खानी का विरोध करना महंगा पड़ा। मंगलवार को स्थानीय युवकों ने कदमा बाजार में मारपीट कर उसे घायल कर दिया।

उसके बाद मारपीट करनेवाले युवक मौके से भाग निकले। इस बीच घायल युवक ने घटना की जानकारी अपने साथियों को दी। उसके बाद कदमा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की गई।

साथ ही घायल करण को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के कुछ युवकों ने बाजार जाते वक्त करण की बहन से छेड़खानी की। जब उसे घटना की जानकारी मिली, तो उसने बाजार जाकर युवकों के समक्ष घटना पर विरोध जताया। इसे लेकर हुए विवाद में करण के साथ मारपीट की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।