धर्म परिवर्तन के बाद मंदिर में तोड़फोड़ की घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है। समय रहते स्थिति को संभालना जरूरी है। चूंकि एक की गलती की सजा कईयों को भुगतना पड़ता है। लौहनगरी जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना के बागुनहातु इ-ब्लॉक में काली मंदिर में तोड़फोड़ की खबर है।
इसके बाद विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सिदगोड़ा मुख्य सड़क पर बैठकर सड़क को जाम कर दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मामले की शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इधर सड़क पर दोनों ओर धीरे-धीरे जाम लगना शुरू हो गया। कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाये। जानकारी के अनुसार मामला बागुनहातू इ-ब्लॉक में निवास करने वाले बंगाली परिवार से शुरू हुआ।
बंगाली परिवार के एक युवक ने क्रिश्चन परिवार की एक लड़की से कुछ दिनों पहले ही शादी की थी। बाद में बंगाली परिवार ने ईसाई धर्म को अपना लिया। विहिप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ईसाई धर्म अपनाने के बाद से ही युवक बीते कई दिनों से बस्ती के सार्वजनिक काली मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहा था। यह सूचना विहिप को मिलने के बाद उस युवक को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सौंपा गया। उनका आरोप है कि पुलिस युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।