बड़ा हादसा : शौचालय की टंकी में गिरे बच्चे को बचाने में गई चार लोगों की जान

बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

मोतिहारी में बड़ा हादसा हुआ है। वहां नवनिर्मित शौचालय की टंकी में गिरे बच्चे को बचाने गए चार लोगों की जान चली गई। दो की टंकी में ही दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो की जान इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में चली गई।

घटना कोटवा थाना के अहिरौलिया गांव स्थित वार्ड-10 की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है अहिरौलिया निवासी दुखी पंडित ने शौचालय बनाया था, जिसका ढक्कन खुला था। इसी दौरान गुरुवार की शाम एक बच्चा अमित उसमें गिर गया। आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे और अमित को निकालने में जुट गए। इसी दौरान दो लोगों की मौत टंकी के गैस से हो गई, जबकि दो लोगों को इलाज के लिए मोतिहारी लाया गया, जहां निजी अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में गाजर पंडित के पुत्र राजू पंडित (35 वर्ष), पारस साह के पुत्र बिगू साह (35 वर्ष), रामप्रीत साह के पुत्र राहुल साह (20 वर्ष) और मुकेश पंडित के पुत्र निरंजन पंडित (13 वर्ष) सभी अहिरौलिया निवासी के नाम शामिल हैं।

टंकी में गिरे अमित को सकुशल निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही कोटवा पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।