नई दिल्ली। कोल इंडिया के नए निदेशक (तकनीकी) बी वीरा रेड्डी होंगे। इस पद के लिए 26 अगस्त को हुए इंटरव्यू के बाद लोक उद्यम चयन बोर्ड ने उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे। रेड्डी वर्तमान में कोल इंडिया की सहायक कंपनी ईसीएल में निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत हैं।
इस पद के लिए हुए इंटरव्यू में ईसीएल के डीटी बी वीरा रेड्डी, एनसीएल के जीएम राम बाबू प्रसाद, सीएमपीडीआई के जीएम दिव्यदर्शन त्रिपाठी, डब्ल्यूसीएल के जीएम उदय ए कोले, एसईसीएल के जीएम सुधीर कुमार और विद्या नाथ झा एवं एनएलसी के कार्यकारी निदेशक सुरेश चंद्र सुमन शामिल हुए थे।