नौकरी दिलाने के नाम पर दोस्त ने ठगे 2 लाख

अपराध उत्तर प्रदेश
Spread the love

कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपूर देहात में दोस्त ने नौकरी दिलवाने के बहाने ठग लिया। थाना रसूलाबाद के कठिका कला का सौरभ कानपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। कॉलेज में उसकी मुलाकात मौजमपुर थाना ककवन निवासी अमित कुमार से हुई।

दोस्तों के बीच गहरी दोस्ती होने के बाद घर आना-जाना भी शुरू हो गया। एक दिन अमित ने सौरभ अच्छी नौकरी दिलाने की बात कही। उसने कहा, उसके अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं और वह उसकी नौकरी के लिए बात कर सकता है। नौकरी के लिए अमित ने खर्चा आने की बात कही और लगभग साढे़ आठ लाख रुपये पैसे देने को कहा। इसके तहत उसे कानपुर गन फैक्टरी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी देने की बात कही। इस बात पर सौरभ के पिता चंद्रशेखर भी उसकी बातों में आ गए और दो किश्तों में दो लाख रुपए दे दिए।

जब कई दिनों बाद सौरभ ने नौकरी की बात की तो वह टालमटोल करने लगा और कुछ दिनों बाद दोबारा पैसे मांगे तो धमकाने लगा। घबराए सौरभ ने अपने पिता को सारी बात बताई तब उन्होंने रसूलाबाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।