गुड न्यूजः 1 सितंबर से पटना से नयी दिल्ली के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस

बिहार
Spread the love

पटना। अगले 1 सितंबर 2021 से बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत होगी। पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर दो रैक पहुंच चुके हैं और इसपर तेजस एक्सप्रेस का बोर्ड भी लगा दिया गया है।

पूर्व मध्य रेल की सबसे प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों में से एक राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के मौजूदा एलएचबी रैक को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तेजस रैक में बदलने का निर्णय लिया गया है।इस बदलाव से राज्य की राजधानी पटना के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित हो पायेगी। पटना-दिल्ली तेजस की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे तय की जाएगी। हालांकि यह भी जानकारी मिल रही है कि राजधानी एक्सप्रेस के समय पर पटना-तेजस एक्सप्रेस को चलाया जाएगा।

अत्याधुनिक विशेषताओं के साथ राजधानी स्पेशल के नए तेजस के साथ परिचालन प्रारंभ होने से यात्रियों को सुखद यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा। यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। सबसे खास बात है कि सीसीटीवी कैमरा युक्त इस तेजस रैक के प्रत्येक कोच में यात्रियों को यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाएं जैसे अगला स्टेशन, शेष दूरी, आगमन-प्रस्थान का अपेक्षित समय, विलंब और सुरक्षा संबंधित संदेश के प्रदर्शन के लिए प्रत्येक कोच के अंदर दो एलसीडी डिस्पले लगाए गए हैं।

सभी कोचों में ऑटोमेटिक फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम लगाए गए हैं। ऐसी व्यवस्था की गई है कि आग लगने की स्थिति में ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएगा।