स्वर्णरेखा नदी से युवक का मिला शव, मृतक की पहचान कराने में जुटी पुलिस

Uncategorized
Spread the love

जमशेदपुरः जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक युवक का तैरता हुआ शव मिला है। सोमवार को शव पर स्थानीय लोगों की पहले नजर पड़ी। यह सूचना फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाया। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि शव किसी दूसरी जगह से बहकर नदी में आया हो। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।