पलामू के पिपरा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, दबकर चालक की मौत

Uncategorized
Spread the love

पालमू। झारखंड के पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के बल्हा बिशुनपुर गांव में खेत जोत रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत मौके पर ही हो गयी। चालक की पहचान बल्हा बिशुनपुर गांव निवासी पंचम यादव के 30 वर्षीय पुत्र अजय यादव के रूप में हुई है। अजय ट्रैक्टर का चालक और मालिक दोनों था।

रविवार की दोपहर करीब 2 बजे अजय यादव अपने खेत में ट्रैक्टर लेकर उतरा था। खेत के कुछ ही हिस्से की जुताई करने के बाद ट्रैक्टर खेत में फंस गया। चालक ट्रैक्टर को निकालने के लिए केजुवल में लकड़ी डालकर निकालने का प्रयास कर रहा था। इसी क्रम में ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें दबने से चालक सह मालिक अजय यादव की मौके पर मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलने पर अगल-बगल से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह ट्रैक्टर को खड़ा किया। अजय यादव को बाहर निकाला। उसके नब्ज टटोले गये, तो वह मृत पाया गया। उधर सूचना मिलने पर पिपरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भेज दिया।