पलामू। झारखंड के डालटनगंज-औरंगाबाद एनएच-98 पर नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की रात ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी। घटना में बाइक सवार बीएसएफ जवान की मौत हो गयी। जवान की पहचान छठु यादव (41) के रूप में हुई है। वे छतरपुर थाना क्षेत्र के गुरदी गांव के रहने वाले ललू यादव के पुत्र थे।
छतरपुर स्थित अपने गांव से मेदिनीनगर के बैरिया में बनाये दूसरे आवास पर आ रहे थे। इसी बीच हादसा हुआ। शुक्रवार को छठु यादव के शव का पोस्टमार्टम एमएमसीएच में किया गया। बीएसएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत छठु की ड्यूटी असम में बंग्लादेश बॉर्डर पर स्थित ब्रह्मपुत्र कल्याणी कैम्प में थी।
10 दिन पहले ही वह छुट्टी पर घर आए थे। वर्ष 2002 में बीएसएफ की नौकरी जॉइन करने वाले छठु अपने पीछे पत्नी, 13 साल का बेटा और 10 साल की बेटी को छोड़ गए हैं। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।