अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद सैंकड़ों की संख्या में अफगान नागरिकों ने अमेरिका में वाइट हाउस के बाहर इकट्ठा होकर राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ नारेबाजी की।
राष्ट्रपति भवन के बाहर वीडियो में अमेरिका में बसे अफगान लोग ‘बाइडन तुमने धोखा दिया, बाइडन तुम जिम्मेदार हो’ के नारे लगाते दिख रहे हैं। अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुके तालिबान के लिए अमेरिका के पूर्व जनरलों और प्रमुख नेताओं ने भी राष्ट्रपति जो बाइडन को इसके लिए दोषी ठहराया है। आलोचकों की नजर में अमेरिका के सबसे लंबे संघर्ष इस तरह सेना की वापसी के कारण अफगानिस्तान में मानवीय तबाही का रास्ता प्रशस्त होने से दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है। यहां तक की डॉनाल्ड ट्रंप ने भी बाइडन पर ‘कमजोरी, अक्षमता और रणनीतिक तौर पर पूर्ण विफलता’ दिखाने का आरोप लगाया है।
