सीसीएल और बीसीसीएल में अमृत महोत्‍सव की हो रही तैयारी

झारखंड
Spread the love

रांची। कोयला मंत्रालय के अपर सचिव विनोद कुमार तिवारी ने सीसीएल, बीसीसीएल सहित कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनी से डिजिटल मोड से आजादी का अमृत महोत्‍सव की समीक्षा की। सीसीएल एवं बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) पीवीकेआर मल्लिकार्जुना राव ने दोनों कंपनियों में चल रहे अमृत महोत्‍सव के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि आने वाले समय में दोनों कंपनी आजादी के 75वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्‍य में Theme based गतिविधियों का प्रारूप तैयार कर रही है। आमजन के बीच इसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

ये भी पढ़े : सीसीएल के सीएसआर फंड से स्थापित होगा ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट

अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत 13 अगस्‍त को कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) और रांची जिला प्रशासन के बीच एमओयू किया गया। इस एमओयू के अंतर्गत सीसीएल सीएसआर के अंतर्गत रांची जिला के सोनहातु एवं ओरमांझी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड वार्ड के लिए 2 पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट, ऑक्सीजन पाइपलाइन प्रणाली के साथ स्थापित किए जायेगा।