पटना में कार्यपालक अभियंता के घर निगरानी का छापा, 60 लाख रुपये से अधिक मिला कैश

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। बड़ी खबर पटना से आयी है। यहां पुनाइचक मोहल्ले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के आवास की तलाशी ली जा रही है।

तलाशी में अब तक 60 लाख रुपये से अधिक कैश, जेवर, जमीन के 8-10 कागजात समेत अन्य सामान की बरामदगी हुई है। निगरानी विभाग की टीम कार्यपालक अभियंता के यहां तलाशी ले रही है। जानकारी के अनुसार निगरानी टीम की जांच अभी भी जारी है। कैश की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई गयी है।

यहां बता दें कि पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता जो हाजीपुर में पदस्थापित थे, हाल ही में उनका स्थानांतरण पुल निर्माण निगम में हुआ है।