जयपुर। अभी-अभी बड़ी खबर जयपुर से आ रही है, जहां राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अस्पताल में उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्ववीट कर कहा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूं। इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है।
सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा। भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है। गोगामेड़ी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें। परिजनों और समर्थकों-शुभचिंतकों को संबल प्राप्त हो।
राजधानी जयपुर में श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के ऑफिस में घुसकर फायरिंग की है। गोगामेड़ी को मानसरोवर के मेट्रोमास हास्पिटल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया, जहां उनकी उपचार के दौरान हो गई है। गोगामेड़ी को चार गोलियां लगने की सूचना है।
सूचना के अनुसार मंगलवार दोपहर को चार से पांच बदमाशों ने श्याम नगर इलाके में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के ऑफिस में घुसकर उन पर चार से पांच गोलियां चलाईं और भाग गए। गोलीबारी में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के अलावा उनके गनमैन को भी गोली लगी है। गोगामेड़ी और उनके गमनमैन को मानसरोवर के मेट्रोमास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के दौरान गोगामेड़ी की मौत हो गई है और गनमैन का इलाज चल रहा है।
गोगामेड़ी पर फायरिंग की सूचना के बाद श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और राजपूतों में रोष व्याप्त है। राजपूत करणी सेना ने चेतावनी दी है कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए नहीं, तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
गोगामेड़ी पर फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने जयपुर शहर में नाकाबंदी करा दी है और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा। सूचना के अनुसार घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है। गोगामेंड़ी को पहले भी वाट्सऐप पर जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।
घटना की सूचना पर पत्रकार से विधायक बने गोपाल शर्मा मेट्रोमास अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया और भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।