
नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर दी है।
यह देश में उपलब्ध होने वाली चौथी कोविड वैक्सीीन होगी। सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और डॉ रेड्डीज की स्पूेतनिक वी (रूस में डिवेलप) पहले से ही उपलब्ध है। सिप्ला को भी मॉडर्ना की वैक्सीन के इम्पोलर्ट की इजाजत मिल चुकी है।
जानकारी हो कि जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीैन कोविड-19 देने वाले SARS-CoV-2 वायरस के जेनेटिक मैटीरियल का इस्तेडमाल करके बनाई गई है। बताया जाता है कि एक शरीर में वैक्सीेन पहुंच जाने पर यह बीमारी के खिलाफ ऐंटीबॉडीज तैयार करने का निर्देश देती है।
