पटना। दुखद खबर यह है कि बिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया।
तेज रफ्तार से आ रही बस अनियंत्रित होकर दो लोगों को रौंद दी। इस हादसे में इंडिगो एयरलाइंस में काम करनेवाले एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम प्रिंस राज बताया जा रहा है। वहीं उसके साथ मौजूद महिला भी घायल हो गई है, जिसे गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि आज बुधवार को इंडिगो की 15वीं सालगिरह है। इस मौके पर पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होने प्रिंस पटना पहुंचे थे। हालांकि युवक की मौत की बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। ये हादसा एयरपोर्ट एंट्री गेट -1 के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि निजी बस ने दोनों को कुचला था।