गैस लीक होने से लगी आग, एक युवक समेत आठ बच्चे ऐसे झुलसे

बिहार
Spread the love

सीतामढ़ीः सीतामढ़ी के बाजपट्टी गांव में हुआ बड़ा हादसा, गांव में श्राद्धकर्म के भोज में रसोई गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया।

थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहा गांव में इस हादसे में एक युवक समेत आठ बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी का इलाज किया। चिकित्सक ने बताया कि सभी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार किया गया।

फिलहाल स्थिति सामान्य है। सभी को अस्पताल में भर्ती रखा गया है। किसी की स्थिति गंभीर बिगड़ी, तो सदर अस्पताल भेजा जाएगा। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी भोगेंद्र यादव पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। घायलों और उनके स्वजनों से हालचाल लिया।

घायलाें में नरहा कला गांव निवासी राधेश्याम राय (32), रौशनी कुमारी (5), अरविंद कुमार (6), सुलेखा कुमारी (7), गनिता कुमारी (11), रवि किशन (13), अर्जुन कुमार(15), विवेक कुमार (10) शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह श्राद्धकर्म का भोज बन रहा था। इसी दौरान रसोई गैस लीक करने लगी और उसमें आग पकड़ ली। आसपास बैठे बच्चे आग की चपेट में आकर झुलस गए। ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर तुरंत काबू पा लिया, अन्यथा हालात काफी भयवाह हो सकता था।