इस मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, इन आतंकियों को रिहा करने की मांग

उत्तर प्रदेश
Spread the love

लखनऊ। लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में एक तरफ पत्र पहुंचने से हड़कंप मच गया है। जिसमें राजधानी लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों को 14 अगस्त से पहले रिहा करने की मांग की गई है।

इसके साथ ही धमकी दी गई कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो शहर के बड़े मंदिर व आरएसएस के दफ्तर को निशाना बनाया जाएगा। ऐसे में मंदिर प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को ज्वाइंट कमिश्नर अपराध नीलाब्जा चौधरी को पूरे मामले की जानकारी दी गई है। जेसीपी अपराध नीलाब्जा चौधरी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम टीम को जांच के लिए आदेश दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अलीगंज में नया हनुमान मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर में एक डाक के द्वारा गुरुवार को चिट्ठी पहुंची थी। मंदिर में मौजूद उत्कर्ष वाजपेई ने जब उस चिट्ठी को खोला तो उनके होश उड़ गए।

उत्कर्ष की मानें तो पत्र पर लगे डाक टिकट के जरिए पता चलता है कि उसको त्रिवेणी नगर डाकघर से भेजा गया है। वहीं पत्र मिलने के बाद से मंदिर में डर का माहौल बना हुआ है। फिलहाल मामले की जांच लखनऊ की क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है।