नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में जालसाजों ने एक फोटो से एचडीएफसी बैंक को करीब एक करोड़ 38 लाख रुपये का चूना लगा दिया। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने एक फोटो से छह बैंक खाते खुलवा लिए।
जालसाजों ने कुल नौ बैंक खाते खुलवाए थे। एचडीएफसी बैंक की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि शुरूआती जांच में ऐसा लग रहा है कि जालसाजों के साथ बैंक के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैंक से मिली शिकायत में कहा गया है कि उत्तरी व पश्चिमी जिले में स्थित अलग-अलग बैंक शाखाओं में ये बैंक खाते खुलवाए गए हैं। छह बैंक खातों में एक ही फोटो हैं, जबकि तीन बैंक खातों में एक ही पता दिया गया है।
आरोपियों ने इन बैंक खातों से क्रेडिट कार्ड, दोपहिया वाहन लोन, बिजनेस लोन व बैंक की योजनाओं का लाभ लिया। बैंक में जब आंतरिक ऑडिट हुआ तो इस जालसाजी का खुलासा हुआ।