जज की हत्या का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई जांच की मांग

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। ब्रेकिंग खबर यह है कि धनबाद में बुधवार को हुई जज की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

गुरुवार को पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से धनबाद में जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। विकास सिंह ने कोर्ट में कहा कि न्यायपालिका को स्वतंत्र और न्यायिक अधिकारी को सुरक्षित होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से लग रहा है कि यह सुनियोजित साजिश है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि सड़क किनारे चल रहे जज को ऑटो ने जानबूझकर टक्कर मारी है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने विकास सिंह से इस मामले का जिक्र सीजेआई के सामने करने को कहा है और कहा है कि वह भी मुख्य न्यायाधीश को इस बारे में बताएंगे।

इधर गिरिडीह से धक्का मारने वाले ऑटो के साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: जज उत्तम आनंद को धक्का मारने वाला टेंपो गिरिडीह से मिला, दो हिरासत में