इस पूर्व राज्यमंत्री की 2.54 अरब की प्रॉपर्टी योगी सरकार ने की कुर्क

अपराध उत्तर प्रदेश मुख्य समाचार
Spread the love

लखनऊ। सोमवार को गैंगस्टर एक्ट में आरोपी कैरियर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के डायरेक्टर अजमत अली और उसके बेटे इकबाल की 2 अरब 54 करोड़ 45 लाख 2 हजार 951 रुपए की संपत्ति प्रशासन ने लखनऊ में कुर्क की है।

माफियाओं के खिलाफ सरकार की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। मड़ियांव थाने में आरोपित के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत FIR दर्ज थी। इकबाल दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री है। पुलिस आयुक्त के मुताबिक, दोनों ने सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर संगठित अपराध के तहत धन अर्जित किया था। आरोपी सरकारी जमीनों पर कब्जा करते थे। अजमत अपराध के माध्यम से रुपए जमा करता था, जो बाद में उसका पेशा बन गया। पुलिस का कहना है कि सबसे पहले अजमत ने शिवपुरी में एक छोटा सा स्कूल खोला था।

अजमत ने 1995 में कैरियर कांवेट एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट बनाया और सरकारी रास्ते व चकरोड पर कब्जा कर लिया। ट्रस्ट से कमाई गई रकम साल 1998 से 2000 के बीच अवैध रूप से कैरियर डेंटल कॉलेज बनवा दिया। इससे पहले सरकार के आदेश पर कैरियर ग्रुप के कई अवैध निर्माण ढहाए जा चुके हैं। सरकारी संपत्ति पर किए गए अवैध निर्माण के बाद जमीन सरकार अपने कब्जे में ले चुकी है।