
दुमका। पारा शिक्षक संघ ने हेमंत सरकार को अल्टीमेटम दिया है। स्थायीकरण के लिए 15 अगस्त तक का समय दिया है। इस अवधि में ठोस निर्णय नहीं लेने पर मांगों को लेकर आंदोलन करने की धमकी दी है।
जरमुंडी प्रखंड के पारा शिक्षकों ने वेतनमान, स्थायीकरण एवं अन्य मुद्दों के विचार विमर्श को लेकर नगर भवन जरमुंडी में बैठक की। एकीकृत पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा आश्वासन के बाद भी अब तक स्थायीकरण सहित अन्य मांगे पूरी नहीं की गई है। इससे पारा शिक्षक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों ने एक बार फिर से आंदोलन करने की ठान ली है। 15 अगस्त तक सरकार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण के संबंध में अगर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो वे मांगों को लेकर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।
प्रखंड सचिव सहदेव मंडल ने बताया कि हमारी एक ही मांग है वेतनमान। उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों ने वर्तमान सरकार को सत्ता हासिल करने में मदद की। हालांकि सत्ता के मद में चूर सरकार पारा शिक्षकों के कल्याण के बारे में सोचना भूल गई है। अब इस सोई हुई सरकार को पारा शिक्षक आंदोलन के माध्यम से जगाने का कार्य करेंगे। मौके पर संजय कुमार मिश्र, दिनेश प्रसाद ठाकुर, संजय कुमार शर्मा, हरेंद्र शर्मा, राजकुमार राउत, वीणा देवी, सुनीता कुमारी सहित अन्य पारा शिक्षक मौजूद थे।