जमशेदपुर। पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी की पहल पर यशोदा नगर बस्ती के लोगों को नारकीय जिंदगी से निजात मिली। बीते 12 जून, 2021 को भाजपा गोविंदपुर मंडल और यशोदा नगर विकास समिति के सदस्यों ने बस्ती का दौरा किया गया था।
इस क्रम में बस्तीवासियों की नारकीय जिंदगी को देख कर मंडल उपाध्यक्ष और विकास समिति के सचिव अर्जुन कुमार ने कुणाल षाडंगी से स्लैग उपलब्ध कराने की गुहार लगाई थी। इसके बाद कुणाल ने जुसको के कार्पोरेट हेड कैप्टन धनंजय मिश्रा को मीटिंग कर बस्तीवासियों की परेशानी से अवगत कराया था। इसपर कार्रवाई करते हुए स्लैग गिरना शुरू हो गया है। अब यशोदा नगर, बड़ा गोविंदपुर हरि मंदिर के मुख्य रोड और कहीं-कहीं गदरा एवं गोविंदपुर के मुख्य सड़क पर भी नारकीय आवागमन से निजात मिल जाएगी। इसके लिए स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक का आभार जताया।
मौके पर गोविंदपुर मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य कमलेश, उपाध्यक्ष और यशोदा नगर विकास समिति के महासचिव अर्जुन कुमार, ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, विकास समिति के कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, बूथ अध्यक्ष देवचंद, युवा नेता जगन्नाथ राव, वीरेंद्र दुबे, महेंद्र शाह, दिनेश सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।