
जापान। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के पदक जीतने की शुरुआत हो गई। साइखोम मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 202 किलोग्राम का भार उठाकर भारत को सिल्वर मेडल दिलाने में कामयाबी हासिल की।
उनकी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। पीएम ने कहा कि मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से भारत उत्साहित है। वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है।