ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घोषणा की है कि उनका देश भारत को कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने के लिए 10 मिलियन डॉलर की मदद करेगा। एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कनाडा के विदेश मंत्री मार्क गारनेऊ ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ इस संबंध में बात की है कि कनाडा किस प्रकार से भारत की मदद कर सकता है और अतिरिक्त मेडिकल सप्लाई दान में दे सकता है।
उन्होंने कहा कि हम कनाडाई रेड क्रॉस के जरिए भारतीय रेड क्रॉस को 10 मिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता देने के लिए तैयार हैं। इससे एम्बुलेंस और स्थानीय स्तर पर पीपीई किट खरीदने में मदद मिलेगी। वैश्विक रूप में हम इस लड़ाई में साथ हैं। इससे पहले कनाडा के विदेश मंत्री गारनेऊ ने ट्विटर पर कहा था कि उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से बात की है और कनाडा की ओर से पुरजोर समर्थन का भरोसा दिया है।
उल्लेखनीय है कि भारत कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और एक दिन में 3,60,960 मामले सामने आए हैं। भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,97,267, है जबकि कोरोना के कारण 2,01,187 लोगों की मौत हो चुकी है।