पटना । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा जेल मैन्युअल के उल्लंघन मामले में शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई।हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में मामले की सुनवाई हुई।अदालत ने इस संबंध में जेल अथॉरिटी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही जेल को भी कोर्ट के समक्ष विस्तृत डिटेल जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 18 दिसंबर निर्धारित की गयी है।