वाराणसी के स्टूडेंट्स ने बनाया अनोखा डस्टबिन, यूजलेस मास्क को कुछ सेकंड में कर देगा नष्ट

उत्तर प्रदेश
Spread the love

यूपी के वाराणसी के स्कूल स्टूडेंट्स ने किलिंग मास्क डस्टबिन बनाया है, ये डस्टबिन इस उपयोग के अलावा कोरोना से लोगों की रक्षा भी करेगा। अक्सर लोग मास्क को सड़क किनारे या डस्टबिन में फेंक देते हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

अगर कोई ये मास्क डस्टबिन से निकालें तो संक्रमण का डर बना रहता है। लेकिन स्टूडेंट्स द्वारा बनाया गया डस्टबिन इलेक्ट्रॉनिक डस्टबिन है, जिसमें सेंसर लगा हुआ है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हीटर के आकार का लगा हुआ है, मास्क डालने पर यह खुद आन हो जाएगा और मास्क को भस्म करेगा। इस डस्टबिन की हाइट 3 फीट है, ऊपर के हिस्से में सेंसर युक्त ढक्कन है, जो खुद ही खुल जाता है। यूजलेस मास्क डालते ही ढक्कन बन्द होगा और हीटर आन हो जाएगा, जिससे कुछ ही सेकंड के अंदर मास्क जल जाएगा। खास बात ये हैं कि इस डस्टबिन में एक बार में 200 मास्क को डिस्ट्रॉय किया जा सकता है।