घटना यूपी के सहारनपुर जिले की है। यहां के बेहट रोड स्थित गोपालपुरा निवासी सत्यम (22) का पास के सूभरी ख्वाजा गांव की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
10 दिन पहले प्रेमिका के जन्मदिन पर युवक उससे चोरी छिपे मिलने सूभरी ख्वाजा पहुंचा था, जहां कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक से नाम और पते आदि की जानकारी लेकर पुलिस और उसके परिजनों को बुलाया गया। गांव में पंचायत हुई जिसमें परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया गया। इसके बाद पुलिस के सामने ही दोनों की शादी करा दी गई। युवक के परिजनों ने आग्रह किया कि हम दोबारा बारात लेकर आएंगे और विधिवत रस्म पूरी कर दुल्हन को ले जाएंगे।
रविवार को गांव में पहुंची बारात का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। पिता की काफी पहले मौत हो जाने के कारण युवती के परिवार की माली हालत ठीक नहीं। ऐसे में ग्रामीणों ने उपहार देने समेत शादी का पूरा इंतजाम खुद किया।