उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रविवार को सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है। बीते 15 जुलाई को उन्नाव सदर कोतवाली के औद्योगिक इकाई की एक फैक्ट्री के अंदर एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा मिला था।
जिसके बाद पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पोते को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पोते ने महज 1500 रुपये न देने पर अपनी ही दादी शमीम बानो की हत्या कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतका का पोता फरीद अक्सर पैसों को लेकर अपनी दादी से मारपीट भी करता था। घटना के दिन भी फरीद अपनी दादी से 1500 रूपये लेने गया था, दादी ने नशे की आदत के चलते पैसे न होने की बात कही।
जिसके बाद गुस्से में पोते फरीद ने अपनी दादी की पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पोते फरीद से कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने गुनाह कबूल करते हुए पूरी घटना बता दी।