उत्तर प्रदेश के विधानसभा सचिवालय में जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है। विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अधिकारी और कर्मचारी सचिवालय की गरिमा के अनुरूप पोशाक पहनें। इसके साथ ही परिसर में जींस, टीशर्ट और अन्य तरह की ऐसी पोशाक पहनकर दफ्तर आने पर रोक लगा दी गई है।
विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी से यह अपेक्षित है कि वे विधानसभा सचिवालय की गरिमा के अनुरूप ऑफिस टाइम में फॉर्मल ड्रेस पहनें। विधान सभा सचिवालय में अब पुरुष कर्मचारी शर्ट-पैंट या ट्राउजर जैसी पोशाक और महिला कर्मचारी साड़ी, सलवार, ट्राउजर पैंट-शर्ट, चूड़ीदार कुर्ता और जरूरत पड़ने पर दुपट्टा पहनकर कार्यालय आ सकती हैं।