धनबाद। धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद में मो. शमीम अख्तर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
वहीं मृतक की पत्नी रोशनी खातून ने बताया कि बीती रात पति शराब पीकर घर आया था। जिसके बाद वो मारपीट और झगड़ा करने लगा। हल्ला सुनकर आस पास के लोग तथा मायके वाले घर आये, जिसके बाद वो अपनी मां के साथ मायके चली गयी। सुबह जब घर लौटी तो पति की लाश लटकी हुई मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है