योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड के पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुकों को ज्यादा से ज्यादा केसीसी का लाभ दिलाने के लिए प्रशासन अलर्ट है। इसके मद्देनजर प्रखंड की सभी पंचायतों में केसीसी का आवेदन लेने के लिए चार दिवसीय कैंप लगाया गया है। यह 14 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगा। शिविर में जनसेवक, बीटीएम एवं एटीएम लाभुकों से केसीसी का आवेदन प्राप्त करेंगे।
बुधवार को प्रखंड की 12 पंचायतो में कैंप लगा। इसमें मुख्य रूप से प्रताप पुर, जरीडीह, चुंगलो, पिंडरशोत, कुरहोबिन्दो, बेरहाबाद, बलगो, धुरैता, पांडेयडीह, जगरनाथडीह, चरघरा एवं मगहा कलां शामिल हैं। प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल गोस्वामी ने बताया कि जमुआ में पीएम किसान सम्माननिधि के 13,155 लाभुक हैं। लाभुकों से चार दिनों में केसीसी का आवेदन प्राप्त किया जाना है। आवेदन के साथ लाभुकों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, बैंक एकाउंट, भूमि की अद्यतन रसीद, वंशावली आदि साथ में लेकर आना है।
बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि केसीसी का आवेदन ज्यादा से ज्यादा लेने के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि इसका प्रचार-प्रसार करते आवेदन लेकर संबंधित बैंकों में आवेदन जमा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से आग्रह किया कि वे पंचायत सचिवालयों में पहुंच कर उक्त आवेदन जमा करें।