पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को किया गिरफ्तार, पूछताछ में खोले कई राज

Uncategorized
Spread the love

गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले की निमियाघाट थाना पुलिस ने धनबाद के बरवाअड्डा से दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हालांकि घटना को अंजाम देने से पहले रेकी करने वाले अपराधी अब भी फरार हैं। इधर थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि धनबाद निवासी अशोक महतो और नंदकिशोर चौधरी शातिर गिरोह के सदस्य हैं। दोनों ने ही बीते 10 जून को पारसनाथ रेलवे स्टेशन परिसर से एक बाइक चोरी की थी। पुलिस ने दोनों चोरों को बरवाअड्डा स्थित इनके घर से गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध को स्वीकारा है। इसके अलावा दोनों निमियाघाट के बैंक ऑफ इंडिया के नीचे परिसर में खड़ी बाइक की चोरी के साथ डुमरी से भी एक बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।