पटना। बिहार में एक ओर सियासी उठा-पटक जारी है, तो वहीं दूसरी ओर नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग भी थमने का नाम नहीं ले रही है।
इधर जदयू के पूर्व विधायक और सीएम नीतीश कुमार के करीबी नेता मंजीत सिंह के दोबारा जदयू में शामिल होने के बाद बीजेपी ने जदयू पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता ने कहा कि आज जो मंजीत सिंह जदयू में शामिल हुए हैं, कुछ दिन पहले तक तो नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे, लेकिन आज जदयू पार्टी में शामिल होने के बाद उन्हें सम्मान दिया जा रहा है। यहां तक कि पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा रही है।
यहां बता दें पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने बिहार विधान सभा चुनाव में पार्टी लाइन से अलग हटकर चुनाव लड़ा और बीजेपी उम्मीदवार मिथलेश तिवारी को हरा दिया, वो खुद तो जीत नहीं पाये, लेकिन उनकी वजह से राजद का उम्मीदवार जीत गया। बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी ने कहा कि जेडीयू को बधाई कि उनके पुराने सदस्य पार्टी में लौट आये, लेकिन बिहार की जनता सब देख रही है।
बीजेपी और एनडीए की मजबूती के लिए हम खून का एक-एक कतरा देने को तैयार हैं, लेकिन जेडीयू की हरकतों को देखकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। उनको मैं यही संदेश देना चाहता हूं कि अभी समय है, समय का इंतजार करिये।