तेज प्रताप ने ली बाढ़ पीड़ितों की सुध, पिता लालू प्रसाद को वीडियो कॉल से दिखाया क्षेत्र का हाल

बिहार
Spread the love

पटना। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप ने समस्तीपुर स्थित अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर का दौरा किया। तीन नदियों से घिरे इस क्षेत्र में उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों और पीड़ितों की सुध ली। इस दौरान उन्होंने अपने पिता लालू यादव को वीडियो कॉल के जरिए अपने क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित लोगों से बात भी कराई।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से बाढ़ पीड़ितों ने अपनी समस्याएं बताईं, फिर अपने क्षेत्र के विधायक तेज प्रताप यादव से बात की। तेज प्रताप यादव महुआ के विधायक डॉ मुकेश रोशन और अन्य राजद कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ पीड़ितों की सुध ली। लोगों ने बताया कि नाव पर बैठकर तेजप्रताप उन क्षेत्रों का भी भ्रमण किया, जहां प्रशासनिक अमला भी अब तक नहीं पहुंचा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बेलसंडी, नर्पा, शेखचिल्ली, सिरसिया, सलाह आदि गांवों में पहुंचकर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। वहीं क्षेत्र की समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिया।