सिमरिया पुल पर हाइटगेज से टकराई गाड़ी, एक की मौत, आठ लोग जख्‍मी

बिहार
Spread the love

पटना। गंगा नदी स्थित सिमरिया पुल पर शनिवार की सुबह हाइट गेज से सवारी गाड़ी टकरा गई। इस घटना में वाहन की छत पर बैठे नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। वाहन चालक ने सभी घायलों को सदर अस्‍पताल पहुंचाया और वहां से फरार हो गया। एक साथ इतनी संख्‍या में घायलों के पहुंचने से अस्‍पताल में भी अव्‍यवस्‍था हो गई।

काफी देर तक घायलों का इलाज नहीं हो सका। वे दर्द से कराहते रहे। बाद में एक घायल अशोक मांझी की मौत हो गई। हद तो यह कि हादसे के काफी देर बाद तक भी चकिया ओपी की पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी। इससे लोगों में भारी गुस्सा दिखा।