यूपी में 2 से अधिक बच्चे वालों को न सरकारी नौकरी, न सब्सिडी, न लड़ सकेंगे चुनाव!

उत्तर प्रदेश मुख्य समाचार
Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सरकार नई जनसंख्या नीति लाने की तैयारी में जुट गई है। इसको लेकर ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। दो से अधिक बच्चों के पिता को किसी भी सरकारी सब्सिडी या किसी कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

इसके अलावा प्रस्तावित कानून के तहत ऐसा व्यक्ति किसी सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन नहीं कर सकता है। साथ ही नए मसौदे में ये भी कहा गया है कि ऐसे लोगों को स्थानीय निकाय चुनाव में भी लड़ने की मनाही होगी। ड्राफ्ट में आगे कहा गया है कि राज्य सरकार के तहत सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए योग्य नहीं होगा। उसका राशन कार्ड चार सदस्यों तक सीमित होगा और वो किसी भी प्रकार की सरकारी सब्सिडी भी नहीं ले सकेगा।

राज्य विधि आयोग ने ‘यूपी जनसंख्या विधेयक, 2021’ के मसौदे पर 19 जुलाई तक आम लोगों से राय मांगी गई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को कानून के मसौदे पर एक प्रेजेंटेशन देखा। वह इस मसले पर वह बोल सकते हैं।